ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग पूर्णिया में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन कलाकारी का नमूना प्रस्तुत किया।मंगलवार को मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित पूर्णिया के चर्चित शिक्षण संस्थान मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग पूर्णिया के वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद संतोष कुशवाहा,मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन सैयद गुलाम हुसैन,कानूनी सलाहकार मो.कैसर इमाम, निदेशक डॉ असद इमाम, विद्यालय के
प्राचार्य वाई के झा,उप प्राचार्य मोहम्मद तनवीर अशरफ़ जोबैर,ब्राइट कैरियर इंग्लिश स्कूल के निदेशक गौतम सिन्हा, माउन्ट जियोन के निदेशक डैनियल जोश ने संयुक्त रूप से किया।छोटे बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य करने और मिल्लिया तराना प्रस्तुत करने के पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई के झा ने सभी का स्वागत करते हुए अपने स्वागत संबोधन में कहा कि यह वार्षिकोत्सव मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट की सहायक निदेशिका डाॅ सनोवर तस्नीम की जयंती पर विशेष रूप से समर्पित है।यह दिवस हम प्रेरणा दिवस के रूप में मना रहे हैं।अब से हर वर्ष विद्यालय उनकी याद में प्रेरणा दिवस के रूप में इस दिन अपना वार्षिकोत्सव मनाएगा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें