ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। पूर्णिया पुलिस ने बुधवार को दिवाली से पहले खोया हुआ मोबाइल लौटाकर दिवाली को खास बना दिया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिवाली का तोहफा देते हुए पुलिस ने 62 खोए हुए मोबाइल लौटाए। यूजर्स के हाथों में जैसे ही उनके खोए हुए मोबाइल फोन मिले, मायूस चेहरों पर खुशियां लौट आई। हाथों में फोन लिए यूजर्स ने कहा कि पुलिस ने उनकी खोई हुई मोबाइल लौटाकर उनकी दिवाली सेलिब्रेशन को हैप्पी मूवमेंट में बदल दिया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोया हुआ मोबाइल पाकर खोई मुस्कान लौट आई है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी आमिर जावेद के हाथों यूजर्स को उनके खोए हुए फोन लौटाकर कार्यक्रम की शुरुआत की
गई। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एसपी आमिर जावेद ने कहा कि शहर में हो रही छिनतई और मोबाइल झपटने से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ऐसे मोबाइल को ट्रेस पर लगाकर उन्हे रिकवर कर रही है। इसके तहत इस बार 62 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं। इनमें विभिन्न ब्रांडों के मोबाइल फोन हैं। जिसकी कीमत करीब 8 लाख है। इससे पहले 57 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए गए थे। इस बार दिवाली का तोहफा स्वरूप 62 मोबाइल फोन लौटाए गए हैं। इस मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, टेक्निकल सेल के डीएसपी चंद्रभूषण, टेक्निकल सेल हेड पंकज आनंद समेत दूसरे वरीय पुलिस अधिकारियों के हाथों लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें