ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। वर्षों से असम के तीन सुखिया में इमाम पद पर कार्यरत बायसी थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के 55 वर्षीय मुफ्ती मोहम्मद तहजीबुल इस्लाम की निर्मम हत्या पर बायसी में छाया मातम बताते चलें बनगामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं उनके पुत्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार तहजिबुल इस्लाम असम के तीन सुखिया में वर्षों से कार्यरत थे और इस बार एक माह पूर्व ही गए थे जहां उनकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया वहीं मृतक के पुत्र मौलाना हसनैन ने बताया कि उनके पिता से मदरसा के सिकरेट्री के भांजा सरयत के खिलाफ
निकाह पढ़ाने की बात के लिए सबजस्ति कर रहे थे और इमाम ने इस कार्य से इंकार कर दिया जिससे उनकी हत्या कर दी गई वहीं मास्टर मुजाहिद, शाहिद रजा एवं अन्य प्रतिनिधि के प्रयास और प्रशासन की तत्परता दिखाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया शव के गांव पहुंचते ही लोगों का जनसैलाब उमर गया वहीं इमाम की पत्नी,एक पुत्र और तीन पुत्रियां सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें