ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। मामला गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा महादलित टोला का है। जहां पिता लाल चौधरी ने बताया की, बच्ची सरस्वती कुमारी बीते 15 दिन पूर्व कोरमा हाई स्कूल गई थी। जहां से घर वापस नहीं आई। इसकी शिकायत स्थानीय थाना चंदौती को दिया गया। लेकिन कार्रवाई नहीं किया
गया। उक्त मामले में परिवार वालों ने बताया एक दो नंबर से लगातार कुछ दिन पहले कॉल आ रहा था। जो बताया जा रहा था कि, आपकी बच्ची को यहां बेच दिया गया है। लेकिन थाना में आए हुए टेलिफोनिक सूचना नम्बर देने के बाद भी कारवाई नहीं की जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है अप्रिय घटना का भी डर सताने लगा है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें