भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी की टीम सैंकड़ों किसानो के साथ पीपली जन आक्रोश रैली में पहुंची। इस मौके पर सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार को कड़े शब्दों में सन्देश दिया है कि या तो अपनी आदतों से बाज आ जाये नहीं तो अब किसान जागरूक हो गए है। सभी जिलों से आये पदाधिकारियों ने सरदार गुरनाम सिंह चढूनी को आश्वासन दिया कि जो आदेश आप देंगे वो सभी जिलों में लागु होगा। इस मौके पर रेवाड़ी जिलाध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि अब हम रेवाड़ी में आर पर की लड़ाई लड़नी है। हमे बीमा कंपनी की लापरवाही व खाद की कालाबाजारी की खबर मिली है। अगर इस सरकार ने 15 दिसंबर तक बीमा व भवान्तर योजना के पैसे नहीं डाले तो हम इसके बाद बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।
पीपली रैली में रेवाड़ी से दो बस और 15 गाड़ियों का काफिला पहुंचा इसमें महिलाओं की भागीदार अधिक रही और साथ ही यूनियन के सभी प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, महिला प्रधान व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जो महिलाए रैली में शामिल हुई उनमे सरोज, ओमवती, बाला, सुरसती, शारदा मैडम, चमेली व कई अन्य महिलाये ग्रामीण क्षेत्र से गई। पुरे हरियाणा से जनसैलाब पीपली जन आक्रोश रैली में भाग लेने पहुंचा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें