राजस्थान विधानसभा में सबसे प्रतिष्ठित सीट बनी मसूदा से प्रत्यासी श्री वीरेंद्र सिंह कान्हावत जी के नामांकन के अवसर पर सोमवार को डाक्टर अरविंद यादव जी चेयरमैन हरियाणा पर्यटन निगम और कन्हावत जी के सम्मान में उमड़ा जन सैलाब।
पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दिल से डाक्टर अरविंद यादव जी का आभार व्यक्त किया, कार्यकर्ताओं ने कहा की डाक्टर अरविंद जी ने सभी कार्यकर्ताओं से जो वादा किया था की आपके क्षेत्र से होगा मसूदा सीट पर पार्टी प्रत्याशी और अब 200 सीटों में से एक मसूदा सीट ऐसी है जिसका प्रत्याशी बदला गया हैं कार्यकर्ताओं ने कहा की डाक्टर साहब ने आज यह टिकट मसूदा में ही दिलवा कर पार्टी की झोली में मसूदा की सीट को जीत कर डालना तय कर दिया है।
आज सुबह ही की गई है प्रत्याशी की घोषणा और नामांकन में उमड़ पड़ा जन सैलाब जिसको देखकर सबकी जुबान पर एक ही बात रही की मसूदा में पार्टी की जीत पक्की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें