करनाल से चंडीगढ़ जाते हुए रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बस में सफ़र किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सामान्य यात्री की भांति बस की टिकट भी ली और बस में सफ़र कर रहे यात्रियों से बात की यात्रियों के साथ अपने अनुभव भी सांझा किए।
अपने साथ बस में मुख्यमंत्री को सफर करता देख लोग खासे उत्साहित व खुश नजर आए। कैमरे में वीडियो भी बनाई। एक यात्री ने अपने परिजनों से मोबाइल पर मुख्यमंत्री की बात भी कराई। स्थानीय एक ढाबे पर रूककर मुख्यमंत्री ने आम लोगों से मुलाक़ात की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें