आज 16 नवंबर को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के नसीबपुर युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं को नमन करने हेतु ग्राम कंवाली में क्षेत्र की सरदारी ने कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा राव जी की छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित करी और राव किशन सिंह जी की तस्वीर का अनावरण किया गया। राव किशन सिंह जी की तस्वीर उनके वंशज सूबेदार प्रमोद कुमार और उनके पुत्र विक्रांत यादव ने मशहूर आर्टिस्ट अमन यादव जी से बनवाई है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने 1857 की क्रांति का बखान करते हुए बताया की नसीबपुर युद्ध में राव तुलाराम जी की अगवाही में पूरे अहीरवाल क्षेत्र के अहीरों ने अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए थे। इस युद्ध में 5000 शूरवीर अहीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे कर अंग्रजी सेना का मुकाबला किया।
इस मौके पर कंवाली और नांगल पठानी गांव की सरदारी मौजूद थी। इसी के साथ पुंसिका गांव की टीम सूबेदार मंजीत सिंह साहब की अगवाही में मुख्य रूप से मौजूद रही। टीम रेवाड़ी के सचिन इंजीनियर, मुकेश सुल्तानिया, हवलदार सुरेंद्र सिंह, मोहनपाल सोनी जी, अमन यादव,राहुल खलियावास और अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें