ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। पुलिस ने शनिवार को 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि शराब कारोबारी पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के बघबा गांव से पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बघबा गांव में शराब का कारोबार हो रहा है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर
छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गांव में मंगल मुर्मू के पुत्र सोमर मुर्मू के घर के पीछे झाड़ी में शराब को छुपा कर रखा गया था। पुलिस की भनक लगते ही सोमर मुर्मू मौके से फरार होने में सफल हो गया। मौके से पुलिस ने 25 लीटर देसी शराब को जप्त कर थाना लाया। फिलहाल मद्ध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें