ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत के थाना कॉलोनी मुहल्ले से मानसिक रूप से कमजोर लापता 47 वर्षीय व्यक्ति का 24 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। जिस बाबत मामले में थाना कॉलोनी निवासी युवक के भाई अधिवक्ता रविंद्र कुमार ने बौंसी थाना में आवेदन देकर अपने भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। आवेदन में अधिवक्ता ने बताया है कि, 3 नवंबर को उसका भाई संतोष उर्फ संजय शर्मा जिसका घर
का नाम संटू है, वह लापता हो गया है। रिश्तेदार सहित सभी जगह पर अपने भाई की खोजबीन कर ली गई है। परन्तु उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। बताया गया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और लगातार दवा भी खा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। उधर परिजनों के द्वारा भी हर संभावित रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड व अन्य जगहों पर खोजबीन की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें