ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत से आगे बढ़ने वालों को कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। दृढ़ संकल्प और उच्च इच्छाशक्ति की बदौलत किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसी कड़ी में 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाकर प्रखंड क्षेत्र सहित अपने परिजनों का नाम रौशन करने वाले कुमार सानू राज का रविवार को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बिहार प्रदेश प्रमुख संघ अध्यक्ष रश्मि कुमारी के नेतृत्व में जहां दर्जनों लोगों ने उन्हें शुभकामना दी। वहीं माल्यार्पण, अंग वस्त्र और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान बढ़ाया। इस मौके पर पीरपैंती से आई बिहार प्रदेश प्रमुख संघ की अध्यक्ष ने कहा कि सानू
राज ने अपने माता-पिता का मान बढ़ाने के साथ-साथ हम सभी का मान बढ़ाया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। विदित हो कि रेफरल अस्पताल की पूर्व स्वास्थ्य कर्मी स्वर्गीय शशि किरण दास और स्वर्गीय परमानंद पासवान का छोटा पुत्र बचपन से ही पढ़ाई में होशियार है। इस मौके पर प्रमुख संघ अध्यक्ष के अलावे पीरपैंती के सेवा निवृत प्रखंड साधनसेवी शिक्षक उमाकांत मंडल ,शिक्षिका कल्पना कुमारी, शिक्षक अटल बिहारी मिश्र, प्रियंका कुमारी, शिक्षक पप्पू कुमार , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज मिश्रा,अमित कुमार, जयशंकर कुमार ने भी सम्मानित करने के साथ साथ शुभकामनाएं देने का काम किया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें