ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के नयागांव फुलवारी टोला गन पोखर पानी टंकी के समीप के कुएं से पुलिस ने बुधवार को सड़ी गली अवस्था में 35 वर्षीय युवक मोहम्मद मुस्ताक के शव को बरामद किया था। शव बरामदगी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने गांव के ही रियाज अंसारी की पत्नी जसीमा खातून के साथ अवैध संबंध होने की बात कही थी और महिला के ऊपर हत्या करवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद परिजनों के
फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जसीम खातून को हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि महिला के विरुद्ध परिजनों ने हत्या कराने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उनके द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार महिला का गुरुवार को रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें