ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी रवि प्रकाश गौतम की अध्यक्षता में बीएलओ को मतदाता सूची के अद्यतनीकरण हेतु विशेष पुनरीक्षण सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि, फार्म 6 के तहत मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ना, फार्म 7 के अंतर्गत मतदाता सूची से नाम हटाना एवं फार्म आठ के अंतर्गत मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलती होने पर उसमें सुधार करने कि बात कही गई।
जबकि फार्म 18 एवं 19 के अंतर्गत युवा मतदाताओं का नाम मतदान सूची में जोड़ना एवं ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। बताया गया कि, 135 से 274 तक के मतदान केंद्रों के बीएलओ को दो परियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सह निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकित कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद शाह, उत्तम कुमार, दीपक कुमार, पूरन चंद्र पंडित, दिलीप मिश्रा, प्रसून पंथ, नंदलाल दास, अमर कुमार अमर सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें