ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित सीएनडी खेल मैदान पर आस्था फाउंडेशन के द्वारा बांका प्रीमियर लीग के बौंसी प्रखंड स्तरीय खेल के आयोजन में चौथे दिन मंगलवार को पहला मैच नगर पंचायत बौसी ब बनाम कुड़रो पंचायत के बीच खेला गया। नगर पंचायत निर्धारित 15 ओवर में 99 रन बनाए, वही जबाब में कुड़रो 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिए, मैन ऑफ़ द मैच कुड़रो के शशि मंडल को दिया गया। इन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट चटकाए थे, और अपने बल्ले से 20 बॉल पर 26 रन बनाए थे। साथ ही दूसरा मैच नयागांव बनाम सिकंदरपुर, नायगाव ने टॉश जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 15 ओवर में 126
रन बनाए, वही जबाब में सिकंदरपुर पंचायत की टीम ने 115 पर ही ऑल आउट हो गए, नयागांव पंचायत की टीम 9 रन से विजय रही, जिसका मैन ऑफ द मैच नयागांव का अखिलेश रहे, इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 16 बॉल पर 27 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में तीन ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। आयोजन को सफल बनाने में बौसी खेल संघ का अहम भूमिका निभा रहे हैं। खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव अमित दुबे, कोषाध्यक्ष प्रमोद राय व खेल संघ के मीडिया प्रभारी सह चयनकर्ता कुन्दन साह का अहम योगदान हैं। बुधवार का अंतिम लीग मैच सरवा पंचायत बनाम संघा पंचायत के बीच खेला जाएगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें