ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र सहित मंदार क्षेत्र में बुधवार को किसानों के समृद्धि और खुशहाली का महापर्व नवान्न उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदार क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में अवस्थित देवी देवताओं को नई फसल से तैयार अन्न का भोग लगाया। सुबह से ही मधुसूदन मंदिर में भोग लगाने एवं पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे लगें। जहां किसान सहित अन्य लोगों ने भी खुशहाली एवं तरक्की व अगले साल बेहतर उपज के लिए भगवान मधुसूदन से मन्नत मांगी। मंदिर में किसानों ने नया चूड़ा, दही, चावल, दूध, केला
सहित अन्य नए अनाज से पंचामृत बनाकर भगवान मधुसूदन को भोग लगाया। इसके बाद किसानों ने अपने अपने घर में नवान्न पर्व मनाया और परिवार के साथ मिलकर नए अनाज का बना भोजन ग्रहण किया। इस लोक आस्था के महापर्व को लेकर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। लोग पर्व के उल्लास में डूबे रहे। मधुसूदन मंदिर के दरबार में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्व को लेकर क्षेत्र में धार्मिक एवं खुशी का माहौल बना रहा बाजार में भी खरीदारी को लेकर रौनक बनी रही।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें