ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। कुछ वर्ष पहले दूर-दराज से आने वाली महिला यात्रियों के लिए महिला शौचालय का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई थी। जिस पर आधा अधूरा काम भी हुआ था। शौचालय की टंकी भी बन गई थी। लेकिन प्रशासन की मौन दृष्टी से आज तक महिला शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका। जहां जगह को अतिक्रमित कर बस स्टैंड बना दिया गया और आज भी बस स्टैंड उक्त जगह पर अनवरत जारी है। हालांकि खासतौर महिला यात्रियों के लिए यह शौचालय बना था। क्योंकि बौंसी पर्यटन क्षेत्र है। यहां कई राज्यों से सैलानी इस बौंसी बाजार होकर गुजरते हैं। यात्री बसों का यहां ठहराव भी होता है। ऐसी परिस्थिति में ही महिला यात्रियों को शौच के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। अक्सर महिलाएं शौच जा भी नहीं पाती है। कारण कि बस का ठहराव ज्यादा देर तक नहीं है। इसके बावजूद भी महिला शौचालय का निर्माण बौंसी बस स्टैंड का नहीं हो पाया है। विदित हो कि यह प्रसिद्ध बौंसी मंदार पर्यटन नगरी है और धार्मिक स्थल है। यहां पर बस स्टैंड में महिला शौचालय का होना अति आवश्यक है। लेकिन इस ओर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही किसी राजनेता का । मालूम हो कि जिला परिषद मार्केट में जो शौचालय है । जिला परिषद मार्केट में शौचालय के अंदर रहने से यात्रियों को शौचालय की जानकारी नहीं मिल पाती है।
वह बस स्टैंड से काफी दूर है और ज्यादातर वहां पर ताला लटका रहता है। विदित हो की पर्यटन विभाग द्वारा करीब 50 लाख की राशि से एक शौचालय का निर्माण कराया गया है। बाजार से बाहर मेला मैदान में स्थित है। जिसमें सालों भर ताला बंद लगा रहता है। किसी खास अवसर पर ही शौचालय खुलती है। सामान्य दिनों में यह बंद रहता है। वहीं दूसरी ओर यात्री शेड बना हुआ है। बस देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। वहां यात्री कम और जानवर ज्यादा बैठते हैं। क्योंकि वहां गंदगी का भरमार है । जब बरसात का मौसम आता है या गर्मी का मौसम आता है। उस परिस्थिति में यात्रियों को ठहरने की जगह नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फिर भी प्रशासन मौन है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ रही है। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिला शौचालय का निर्माण होना अति आवश्यक है। शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया जाए। ताकि दूरदराज से आने वाली महिला जो बस से सफर करती हैं। उन्हें दिक्कतों का सामना करना ना पड़े। साथ ही यात्री शेड जहां गंदगी का अंबार पड़ा है। वह भी साफ सफाई करवाने की आवश्यकता है। महिला शौचालय का निर्माण शीघ्र कराने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन में भी शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। इससे यात्रियों को काफी फजीहत होती है। बाजार के बस स्टैंड डेम रोड, गांधी चौक, दुमका रोड सहित अन्य मार्गों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है।
क्या कहती है मुख्य पार्षद कोमल भारती
नगर पंचायत की बैठक में चलत शौचालय के लिए प्रस्ताव लिया गया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में है। जल्द ही बस स्टैंड पर चलत शौचालय की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसके अलावा स्थाई शौचालय निर्माण के लिए अचल से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें