ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित सीएनडी खेल मैदान पर आस्था फाउंडेशन के द्वारा बांका प्रीमियर लीग के बौंसी प्रखंड स्तरीय खेल के आयोजन में गुरूवार को बीपीसीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला और दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। पहला असनाहा बनाम सापडहऱ के बिच खेला गया, असनाहा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 175 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, वही जवाब में उतरे सापडहऱ की टीम 12 ओवर 4 गेंद पर महज 60 रन पर ही ऑल आउट हो गए, इस मैच के मैन ऑफ द मैच बमबम दुबे रहे, इन्होंने 39 गेंद में 73 रणों की शानदार पारी खेली, इसे मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पंजवारा के पूर्व
क्रिकेटर अजय सिंह के द्वारा दिया गया। दूसरा क्वार्टर फाइनल डहुआ बनाम गोकुला के बिच खेला गया, गोकुला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर 3 बॉल पर 10 विकेट खोकर 72 रन बनाए, वही जवाब में डहुआ की टीम 12 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 74 रन बनाकर मैच जीत गए, इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद कैफ हुए, इन्होंने 20 बॉल खेलकर 25 रन बनाए और तीन ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए, इसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर राजा तिवारी द्वारा दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में बौसी खेल संघ का अहम भूमिका निभा रहे हैं। खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव अमित दुबे, कोषाध्यक्ष प्रमोद राय व खेल संघ के मीडिया प्रभारी सह चयनकर्ता कुन्दन साह का अहम योगदान हैं। शुक्रवार को तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल कुड़रो बनाम सरुवा और फागा बनाम नयागाँव के बीच खेला जाएगा।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें