ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत एसबीपी विद्या विहार गुरुधाम के प्रांगण में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के छात्राओं के बीच दीप सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा दीपकों को सुंदर तरीके से रंग रोगन कर सजाया गया था। जानकारी देते हुए विद्यालय के सचिव शशिकांत विक्रम और प्रिंसिपल अंजनी कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि, आकर्षक दीपक सभी का मन मोह रही थी।
कार्यक्रम में विजई छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नर्सरी कक्षा से लेकर तृतीय कक्षा तक के चयनित दर्जनों छात्र-छात्राओं को प्रथम ,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सचिव ने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में संस्कृति का ज्ञान होने के साथ-साथ पर्व त्यौहार के महत्व को भी आसानी से बताया और समझाया जा सकता है। इस मौके पर वर्ग नर्सरी से लेकर तीसरी तक की कक्षाओं के शिक्षक शिक्षिका सहित अन्य मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें