Bounsi News: मंदार महाआरती एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में भजन संकीर्तन का आयोजन गुरुवार को

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार के पापहरणी सरोवर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का 23 वां वार्षिकोत्सव एवं 16 वां मंदार महाआरती गुरुवार को उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम को लेकर मंदिर की साफ सफाई से लेकर रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है। स्थापना दिवस के दिन पापहरणी घाट को दीपों से सजाया जाता है। जिसकी शोभा देखते ही बनती है। लक्ष्मी नारायण मंदिर धार्मिक न्यास समिति के सचिव शंकर सिंह ने बताया कि शुक्ल पक्ष, एकादशी कार्तिक माह में हर साल मंदिर की स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाई जाती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से शाम पांच बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदार महाआरती का आयोजन वेदज्ञ पंडितों के द्वारा की जाएगी। इसके पूर्व सुबह में महास्नान, श्रृंगार एवं अभिषेक दोपहर बाद महा हवन की जाएगी। आयोजन को लेकर धार्मिक न्यास समिति, पापहरणी मंदार के अध्यक्ष के रूप में एसडीएम 

अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुख्य पार्षद कोमल भारती, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सदस्यों में थानाध्यक्ष, राजाराम अग्रवाल, देवाशीष पांडे, द्वारिका प्रसाद मिश्र सहित अन्य सक्रिय हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मंदार शिखर पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार से 72 घंटे के लिए भजन संकीर्तन का आयोजन शुरू होगा। आयोजन को लेकर संत पगला बाबा ने बताया कि साल 2001 से लगातार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में धार्मिक आयोजन की जाती है। इसका आयोजन 23 नवंबर से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगा। 26 नवंबर को पूर्णाहुति एवं 27 नवंबर को पूर्णिमा के दिन मंदार परिक्रमा एवं भंडारा के साथ आयोजन का समापन होगा। भंडारा का आयोजन पापहरणी समीप महादेव मंदिर के पास किया जाएगा। आयोजन को लेकर भक्त धीरज सिंह द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर का रंग रोगन कराया गया है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें