ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित सीएनडी खेल मैदान पर आस्था फाउंडेशन के द्वारा बांका प्रीमियर लीग के बौंसी प्रखंड स्तरीय खेल के आयोजन में तीसरे दिन सोमवार को पहला मैच सापडहऱ बनाम कैरी के बीच खेला गया, कैरी टॉश जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 78 रन बनाए वही जबाब में सापडहऱ की टीम 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिए, इसी के साथ सापडहऱ टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गए, इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच रहे सापडहऱ टीम के मंजूर जो अपने बॉलिंग के दम पर तीन ओवर में चार विकेट चटकाए महज 16 रन दे कर... इसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बौसी खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही दूसरा मैच बबनगामा बनाम गोकुला पंचायत के बीच खेला गया, बबनगामा ने टॉश जीत कर पहले बॉलिंग
करने का फैसला लिया, गोकुला पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 110 रनों का स्कोर खड़ा किया, वही जबाब में बबनगामा पंचायत की टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गए, इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोकुला पंचायत के वाजिम अख्तर रहे, इन्होंने तीन ओवर में 3विकेट चटकाए, महज 10 रन दे कर, इसे बौसी खेल संघ के सचिव अमित दुबे के द्वारा मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में बौसी खेल संघ का अहम भूमिका निभा रहे हैं। खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव अमित दुबे, कोषाध्यक्ष प्रमोद राय व खेल संघ के मीडिया प्रभारी सह चयनकर्ता कुन्दन साह का अहम योगदान हैं। आज का पहला मैच 10 बजे से नगर पंचायत बौंसी बी बनाम कुड़रो पंचायत, दूसरा मैच 2 बजे से नायगॉव पंचायत बनाम सिकंदरपुर पंचायत का आयोजित होगा।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें