ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को अक्षय नवमी तृतीया व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के नीचे वैदिक परंपरा के अनुरूप पूजा अर्चना किया। वहीं मधुसूदन मंदिर में इस मौके पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना कर कथा सुनने के उपरांत श्रद्धालुओं ने पंडित को वस्त्र आदि दान किया। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने अपने घरों के बाहर आंवला वृक्ष के नीचे विधिवत पूजा अर्चना की एवं वृक्ष के नीचे
बैठकर भोजन किया। मान्यता है और लोगों का कहना है कि इस दिन दान देने से वह दान पितरों को जाता है। पितर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। स्थानीय पंडितों ने बताया कि, आंवला वृक्ष में देवताओं का वास होता है और यह फल भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। बताया गया कि, इसके प्रभाव से मनुष्य रोग मुक्त होकर दीर्घायु होता है। आज के दिन भगवान विष्णु के दर्शन पूजन और आंवला नवमी का प्रसाद ग्रहण करने से खुशहाल निरोगी काया और समृद्धि का आशीर्वाद पाता है। इस विशेष अवसर को लेकर भगवान का दरबार भी बड़ा आकर्षण ढंग से सजाया गया था । लोगों ने भगवान के जयकारे भी लगाए।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें