ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। आगामी 10 दिसंबर से राम विवाह उत्सव सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन मंदार मधुसूदन मंदिर के समीप अवस्थित प्रसिद्ध भोली बाबा आश्रम मैदान में आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी का बुधवार को स्वामी आगमानंद जी महाराज ने जायजा लिया। मालूम हो कि आगामी 10 दिसंबर से राम विवाह उत्सव सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन 18 दिसंबर तक जारी रहेगा। बताते चलें कि भव्य आयोजन में एक से बढ़कर एक धार्मिक कार्यक्रम प्रवचन और ज्ञान वाणी तथा रामलीला नाटक मंचन आदि की प्रस्तुति की जाएगी। इस धार्मिक अनुष्ठान में कई नामचीन साधु संत प्रवचन कर्ता साध्वी आदि शिरकत करेंगी। भव्य
आयोजन को लेकर आयोजक टीम के द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। बताया गया कि,प्रथम चरण में आयोजन स्थल मैदान पर भव्य और विराट पंडाल तैयार किया जा रहा है। यहां रंगीन रोशनी से क्षेत्र को जगमग बनाया जाएगा। बाहर से आए श्रद्धालुओं के रहने भंडारा आदि को लेकर भी व्यवस्था के वास्ते तैयारी की जा रही है। काफी संख्या में धार्मिक समागम में श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है। इस मौके पर उनके साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तत्पर कुन्दन बाबा, समाजसेवी शंकर सिंह, राजीव कुमार सिंह, शिव कुमार साह, सहित अन्य समाजसेवी और अन्य साधु संत गण मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें