ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग अन्तर्गत भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन से 449 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार शराब तस्कर सह पिकअप का चालक कुणाल कुमार पिता अशोक सिंह ग्राम सरैया पंचायत जगदीशपुर बहनगरी, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इसके द्वारा
बताया गया कि, उसके गाड़ी में सवार एक अन्य सहयोगी को वो जानता है। जिसका नाम सुनील मंडल है । उसके अनुसार सुनील मंडल ने ही नोनीहाट में यह तीन पिकअप लेकर आया था। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार पर तीनों वाहन के वाहन मालिक, दो अज्ञात चालक , आपूर्ति कर्ता तस्कर सुनील मंडल, गिरफ्तार चालक एवं शराब मंगाने वाले मुकेश सिंह, सरैया, सकरा, मुजफ्फरपुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें