Bounsi News: संविधान दिवस के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत थाना काॅलनी स्थित बिहार सरकार के सात निश्चय अन्तर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में रविवार को संस्थान के संरक्षण रमेश शर्मा की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। साथ ही नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशामुक्ति की शपथ लेने के साथ अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया। इस दौरान  संस्थान के निदेशक कुमार चंदन एवं छात्र छात्राओं ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किया, एवं बाबा साहब के फोटो पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि हम सभी बाबासाहेब के द्वारा दिए गए सिद्धांतों एवं दर्शन को आवश्यक रूप 


से अपने जीवन में उतारें। यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी धर्म जाति से ऊपर उठकर एक जिम्मेदार वैश्विक नागरिक की बातें से उभरकर उन्होंने अपना योगदान देश  ही नहीं पूर्ण विश्व के लिए रखा। साथ ही सभी छात्र छात्राओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की उद्देशिका पढ़ कर शपथ ली। उक्त आयोजन में संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार सुनील कुमार ठाकुर संस्थान के अध्यक्ष अंकिता कुमारी,अनिता कुमारी, कुंदन कुमार,अंकित कुमार, आयुष राज, दिशा रानी, जयशंकर कुमार, लक्ष्मी कुमारी, महेंद्र हेंब्रम, मनोज मुर्मू ,मनोज टुडू, नारायण कुमार, नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, प्रगति कुमारी, राधा कुमारी, प्रशांत कुमार, रजिया सुल्तान, रेशम कुमारी, सावित्री कुमारी, शालिनी कुमारी, शिल्पा कुमारी, सिंपल कुमारी, सोनू कुमारी, सुधाकर कुमार झा, सुमित कुमार, अनिशा कुमारी, अनीता हेंब्रम, अर्चना कुमारी, गौरव राजहंस, कुंदन कुमार, प्रिया राज, सपना मिश्रा, शिवानी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति