ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा, सहसचिव डॉक्टर गोविंद झा, अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जलधर हरिजन, सदस्य कंचन साह एवं प्रधानाचार्य झुन्नु तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में भारत माता
पूजन तथा आरती भी की गई। मौके पर प्रधानाचार्य ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। सचिव डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा ने इस संस्कारक्षम वातावरण में विद्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम को काफी सराहा। उन्होंने कहा प्रधानाचार्य तथा समस्त विद्यालय परिवार इस प्रकार के कार्यक्रमों से भैया बहनों में राष्ट्रधर्म तथा देश प्रेम का संदेश देते हैं। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भैया बहन सहित आचार्य गण मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें