ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आवास दिवस के मौके पर प्रखण्ड मुख्यालय चान्दन आई टी भवन के सभागार में बी डी ओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी सत्रह पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की एक सामुहिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ख़ासकर तीन वर्ष पूर्व आवास योजना की प्रथम क़िस्त लेकर आवास निर्माण की शुरुआत तक नहीं करने वाले वैसे 98 लाभुक को आमंत्रित किया गया था।बैठक में बी डी ओ राकेश कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा बार बार आवास बनाने का निर्देश देने के बाबजूद आवास बनाने की जहमत नही उठाने वाले वैसे सभी लाभुकों को आज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज अंतिम
चेतावनी दी गयी है। साथ ही तीन दिन के अंदर यानि 28 नवम्बर से पूर्व आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ सरकार के निर्देशानुसार एफआइआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजे जाने की चेतावनी दी गयी है। बावजूद सरकार के निर्देश के आलोक में तीन दिनों के अंदर आवास निर्माण का कार्य शुरू नही करने वालों को प्रथम क़िस्त के रूप में दी गयी राशि के बराबर ही राशि वापस लौटाने का निर्देश दिया गया।अन्यथा चिन्हित लाभुक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए ब्याज सहित पैसा वापस वसूली जाने की बातें कहीं गयी है। साथ ही उन्होंने 31दिसम्बर तक सभी अपूर्ण आवास का कार्य पूरा कर लेने की जानकारी दी।इस मौके पर मुखिया अनिल कुमार,रणजीत पंडित,मालती देवी,अनीता देवी,उप मुखिया मनोज यादव मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव,आदि एवं वार्ड सदस्य,आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें