ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सोमवार देर रात चांदन देवघर मुख्य मार्ग के दर्दमारा चेक पोस्ट पर उत्पाद टीम ने वाहन जांच के क्रम में एक हरे रंग का टेंपो निबंधन संख्या BR 32PA 1835 की जांच किए जाने पर उसमें विदेशी शराब रॉयल चैलेंज 375 ml का 32 बोतल, स्टर्लिंग व्हिस्की 375ml का चार बोतल और इंपिरियल ब्लू व्हिस्की 375ml का एक बोतल, कुल 37 बोतल विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 13.875 लीटर बरामद करते हुए चालक सह तस्कर दिलीप वर्मा पिता स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा ग्राम गीधको, थाना झाझा जिला जमुई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में
गिरफ्तार तस्कर ने बतलाया वह शराब देवघर से लेकर झाझा जा रहा था। छापामारी दल का नेतृत्व श्री पिंटू शाह सहायक अवर निरीक्षक दर्दमारा चेक पोस्ट के द्वारा किया गया।सुत्रों मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर दिलीप बर्मा इसके पूर्व भी दर्दमारा चेक पोस्ट पर शराब समेत गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा की जमुई जिले में भी शराब मामले में जेल जा चुका है।मद्य उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक पिंटू शाह ने बताया की गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते जेल भेज दिया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें