ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है। बावजूद अक्सर शराब तस्कर अलग-अलग तरह के हथकण्डे अपना कर बांका पुलिस को नींद हराम कर रखा है। कभी पेट्रोल टेंक तो कभी सब्जी,फल,गिट्टी से लदा वाहन के आड़ में ले जा रहे शराब कि खेप चांदन पुलिस ने लगातार शराब कारोबारियों कि मनसूबा नाकाम कर रही है। बतादें कि बिहार झारखंड सीमा के चांदन थाना पुलिस को लगातार शराब कि खेप पकड़ने में सफलता हासिल हो रही है। ताजा मामला मंगलवार कि है। जहां मंगलवार की अहले सुबह गश्ती अभियान में तैनात पी एस आई शीला कुमारी आदि पुलिस बल ने चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग के गोनोवारी स्थित रामराज होटल के समीप से संदेहास्पद स्थिती एक एम्बुलेंस कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल कि। वहीं चालक सह शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फ़ायदा निकालकर भागने में सफल हो गया। बताया गया कि जप्त
वाहन देवघर से कटोरिया कि ओर जा रहा था,जिसमें इम्पीरियल ब्लू कम्पनी के 375 ml का 354 बोतल 180ml कि 240 बोतल,राॅयल स्टैग कम्पनी का 375 ml का 336 बोतल,मेकडॉल नंबर वन कम्पनी का 375 कि 120 बोतल,180 ml का 130 बोतल व गाॅड फादर कम्पनी का 500 ml का बियर 18 बोतल शराब कि कुल मात्रा 405 दशमलव 27 लीटर जप्त कि गई है। ज्ञात हो इसके पूर्व भी दो वर्ष पहले चांदन थाना क्षेत्र से निकलकर कटोरिया थाना क्षेत्र के एक होटल पर खड़ा ट्रक से उत्पाद विभाग और चांदन थाना में पदस्थापित दरोगा ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया था।जिसमें दरोगा को कार्य में लापरवाही बरतने की बात पर विभागीय आदेशानुसार पदस्थापित दरोगा को निलंबित कर लाइन हाजिर होना पड़ा था। इस बात को लेकर चांदन थाना में पदस्थापित प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि, चांदन पुलिस लगातार शराब कि खेप पकड़ने में कामयाब हो रही है। जप्त शराब व प्रयुक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर B,R,O, 1PK, 46,13 पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर शराब कि खेप में शामिल गिरोह का पता लगाया जा रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें