ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित एम एम के जी हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को आस्था फाउंडेशन के बैनर तले प्रीमियर क्रिकेट लीग का क्रिकेट टूर्नामेंट गौरीपुर वर्सेस बिरनिया की सी टीम के बीच खेला गया। खेल का शुभारंभ गौरीपुर के टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में आनंद कुमार के 25 गेंद पर 71 रन की शानदार मदद से 193 रन का विसाल स्कोर खड़ा कर अपने प्रतिद्वंदी टीम बिरनिया की सी टीम को 194 रनों लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बिरनिया की सी टीम ने ऑल ओवर में आठ विकेट गंवाकर 134 रन
पर ही सिमट कर रह गई। इस प्रकार गौरीपुर टीम के आनंद कुमार मेन ऑफ द मैच का खिताब भरत पासवान और सैफुद्दीन अंसारी के हाथों सम्मानित किया गया। इस प्रकार गौरीपुर क्रिकेट लीग टीम अपने प्रतिद्वंदी बिरनिया की सी टीम को 59 रनों से पराजित कर जीत हासिल कर लिया। इस मैच में एम्पायर कि भूमिका में गौतम कुमार और आर्यन कुमार ने निभाया। वहीं स्कोरर ऋषभ कुमार, सुल्तान और हिमांशु राज ने निभाया। मौके पर बांका जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्णवाल नन्दकिशोर बरनवाल आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें