ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। मौके पर पुलिस को चकमा देकर चालक सह शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। चान्दन पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिते दिन शनिवार संध्या गस्ती के दौरान एसआई नरेंद्र चौधरी व पुलिस दलबल के साथ कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग के चांन्दन थाना अंतर्गत जुगाड़ी
मोड़ के समीप एक पिकअप वाहन को तलाशी लेने पर 600 लीटर विदेशी शराब पाया गया। जिसमें 180 ML के 1571 बोतल और 750 ML का 465 बोतल बरामद हुआ।इस संबंध में चांदन थाना में पदस्थापित ए एसआई नरेंद्र चौधरी ने बताया कि जप्त पिकअप वाहन में सब्जी के साथ शराब झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था। जिसकी तलाशी के बाद भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। जप्त वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में लिफ्ट अभियुक्त कि तलाश जारी है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें