ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित आई टी भवन के सभागार में सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रशांत शांडिल्य की अध्यक्षता में किसानों को ऋण मुहैया कराने हेतु सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में एसबीआई चान्दन, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चान्दन, सुईया व यूको बैंक भनरा के शाखा प्रबंधक सहित बीपीएम कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक ने भाग लिया । बैठक में
एलडीएम कुमारेश सारन बांका ने मुख्य रूप से किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड सहित सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु सुलभ तरीके से ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष चर्चा की गई ।वहीं जीविका द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न डिफाल्टर समूहों से समय पर राशि वसूली का भी निर्देश दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें