ग्राम समाचार,चांदन,बांका। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, राजस्व अधिकारी आरती भूषण व थाना अध्यक्ष ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम नदी व पोखर के घाटों की विधि व्यवस्था का जायजा लिए। इसके बाद चान्दन कलुआ छठ घाट, नावाडीह बड़का बांध,सहित आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के धरहरा छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाट पर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल्य पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान छठ घाट स्थल के साफ सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के
सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए रहा है। उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से व्रतियों को जाने के लिए सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने व बिजली की व्यवस्था करने एवं छठ घाट की साफ सफाई व व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया। सीओ ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया की नदी एवं पोखर में गहराई वाले स्थान पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही अध्र्य अर्पित करते समय गहरे पानी में नहीं जाने व बच्चों को दूर रखने की अपील अभिभावकों से की। मौके पर पूजा समिति के सदस्य एवं पुलिस बल आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें