ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर भूमि विवाद से संबंधित आयोजित जनता दरबार शनिवार 11 नवंबर को सुइया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में थाना अवर निरीक्षक बिपिन प्रसाद यादव चांदन राजस्व कर्मचारी आरती भूषण की उपस्थिती में एक नया मामला दर्ज की गई, जिसमें पुराना दो मामला को गहन जांच पड़ताल के बाद निष्पादन किया गया।इसी तरह आनंदपुर ओ पी थाना परिसर में
आयोजित जनता दरबार शिविर में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार,आर ओ आरती भूषण के नेतृत्व में दो नया केस दर्ज हुआ,जिसमें दो पुराना मामला निष्पादित की गई। बाकी मामलों के संबंध में आर ओ चांदन आरती भूषण ने बताई की बाकी मामले को अवलोकन की गई है। तथा प्रतिवादी को नोटिस देकर अगले शनिवार में उपस्थित होने को कहा गया है।इस मौके पर दर्जनों फरियादी के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें