Chandan News: दो गोल दाग कर आशिक बाॅय बना प्रथम विजेता

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पुजा के अवसर पर चांद भैरो युवा सपोर्टिंग क्लब जतकुटवा की ओर से 12 नवंबर रविवार से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जतकुटवा के खेल मैदान पर आयोजित की गई ।फाइनल मुकाबला का फुटबॉल टूर्नामेंट का झाझा थाना जमुई जिले के रजला वनाम बांका जिले के आशिकी बाॅय चांदन के बीच खेला गया । टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सह आनंदपुर ओपी के अवर निरीक्षक श्याम जी रजक एवं चांद भैरो युवा क्लब के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से हाथ मिलाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात टूर्नामेंट का शुभारंभ अवर निरीक्षक श्याम जी रजक द्वारा फुटबॉल को साॅट मारकर किया।इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में अंततः दोनों टीम बराबरी पर रहे। तत्पश्चात निर्णायक द्वारा दोनों टीमों प्लांटीशुट खेलने का अवर मिला, जिसमें एफ सी आशिकी बाॅय टीम ने दो गोल दाग कर प्रथम 



पुरस्कार दस हजार रुपए का चेक अवर निरीक्षक के हाथों प्राप्त कर विजेता टीम घोषित हुआ। वहीं सेकेंड विजेता टीम प्रतिद्वंदी रजला टीम को 7000 हजार रुपए चेक देकर पुरस्कृत किया। इसी प्रकार तीसरा विजेता एफ सी हिरमोथी एवं चौथा पुरस्कार एफ सी एल• बी टीम चार चार हजार रुपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चांद भैरो युवा सपोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष बबलू सोरेन, सचिव राकेश मुर्मु ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों भाग लिया था। फुटबॉल टूर्नामेंट खेल मैदान के चारो ओर आदिवासी बहुल के सैंकड़ो महिला पुरुष एवं स्थानीय दर्शक मौजूद थे। इस टूर्नामेंट का सोभा बढ़ाने में आनंदपुर ओ पी के पुलिस बल एवं सार्वजनिक काली पुजा समिति अध्यक्ष मेघलाल बेसरा सचिन बासुकीनाथ मिश्रा कोषाध्यक्ष सोनेलाल मुर्मू सदस्य सुभाष मिश्रा महेल बेसरा, जयलाल बेसरा,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा जबकि कॉमेंटेटर बबलू सोरेन एवं  रेफरी की भूमिका राकेश मुर्मू व सुभाष मुर्मू की ओर से निभाई। काली पूजा के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट खेल मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ लगी रही।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति