Chandan News: चांदन कलुआ छठ घाट का निरीक्षण करने पहुचे बेलहर विधायक, व प्रशासनिक पदाधिकारी

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। हिंदुओं का आस्था की महापर्व, छठ पूजा में व्रतियों को अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने व कलुआ छठ घाट का जीर्णोद्धार, नव निर्माण छठ घाट का लोकार्पण को लेकर, गुरुवार को बेलहर विधायक मनोज यादव बीडिओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य, बीपीआरओ हिमांशु शेखर, बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राज किशोर, प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, सहित चांदन प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार आदि के साथ चान्दन कलुआ नदी छठ घाट पहुंचा। तथा घाट पर मुहैया किए गए सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक मनोज यादव छठ घाट का कायाकल्प देखकर प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार,व सोशल वेलफेयर सोसाइटी चान्दन को धन्यवाद दिया। साथ साथ विधायक ने छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए किए गए मुल भुत सुविधा को लेकर जिले भर ऐसी सुविधा उपलब्ध नही की बात बताई। विदित हो की चांदन नदी छठ घाट पर सुविधा उपलब्ध कराने वाले चान्दन प्रमुख रवीश कुमार द्वारा इस साल देवघर-कटोरिया मुख्यस मार्ग से सटे कलुआ नदी छठ घाट तक पीसीसी सड़क सहित घाटों का सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित सीढ़ी निर्माण एवं लोंगों को बैठने के लिए स्थाई 

कुर्सी का व्यवस्था कराया गया है। जिसे देख विधायक मनोज यादव के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारीगण काफी गौरवान्वित महसूस किया।इस दौरान चान्दन बीडीओ राकेश कुमार ने छठ घाट जाने के मार्ग में सड़क किनारे छायादार पौधा लगाने का अश्वाशन भी दिए। प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार द्वारा छठ घाट पर किए गए व्यवस्था एवं साफ-सफाई को लेकर चान्दन बाजार वासियों ने गर्व महसूस करते हुए धन्यवाद दिया। छठ घाट निरीक्षण तत्पश्चात विधायक आदि प्रशासनिक अधिकारी सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। और अस्पताल की विधि व्यवस्था की जायजा लिया। अस्पताल के सभी वार्डों में ओपीडी पंजी, लेबर रूम, एक्स-रे रूम, दवा भंडार, आदि जगहों पर घूम-घूम कर निरीक्षण किया साथ ही साथ अस्पताल में उपस्थित मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सेवाएं के संबंध में जानकारी लिए। अस्पताल की रखरखाव पर असंतुष्ट जाहिर किया और सीधे सिविल सर्जन को फोन कर अस्पताल की विधि व्यवस्था को अवगत कराकर सुधार लाने की बात कही। अस्पताल निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं नर्स एवं स्टाफ की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किए, और दुरभाष पर प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा को कड़ी हिदायत दिए। उसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन पहुंचे और आम जनता की समस्या जनता दरबार लगाकर सुना। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, नंदकिशोर बरनवाल, भाजपा नेता अरविंद पांडेय, सत्यनारायण यादव, मनोज यादव, तारणी यादव, अरुण यादव, अनिल यादव, गोविंद यादव, मुन्ना राय, ममलेश्वर राय, पूर्व सरपंच बिनोद यादव, पूर्व मुखिया भैरो मरीक, सहेंद्र दास एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें