Chandan News: पुलिस ने फल लदा पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब किया जप्त, चालक सह शराब तस्कर सहित दो पासर, बाइक समेत किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। झारखंड सीमा से सटे बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना पुलिस ने बीते दिन गुरुवार देर शाम को फल से लदा एक पिकअप वाहन में छुपा कर ले जा रहे 180 कार्टून में 375 एम एल व 180 एम एल कि रॉयल प्लेयर एवं इंपीरियल ब्लू कंपनी के कुल 1,616 दशमलव बाइस  लीटर, विदेशी शराब की खेप के साथ चालक सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक सह शराब तस्कर मोहम्मद शाहबाज पिता मोहम्मद शरीफ साकिन लुटपारा, जिला दुमका बताया गया।वहीं पिकअप वाहन के आगे-आगे  चल रहे पासर के रूप में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति हरि यादव, पिता जगदीश यादव थाना जसीडीह जिला देवघर। एवं अरुण कुमार यादव पिता भगलू यादव साकिन गिधैया थाना देवीपुर जिला देवघर निवासी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रहा। जानकारी के अनुसार शराब कि खेप जामताड़ा झारखंड से बिहार बेगूसराय शराब तस्कर ले जा रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने पुलिस दलबल के साथ सूचना के आधार पर दर्दमारा, झींगाझाल रोड स्थित, कादरसा चौक के समीप पिकअप वाहन को सघन तलाशी के 


बाद भारी मात्रा में शराब को जप्त कर लिया।प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि, झारखंड की ओर से कुछ तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लेकर कटोरिया की और जाने वाला है। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं मध्य निषेध चेक पोस्ट के ए एस आई वेकंटेश कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को रुकवा कर जांच किया गया तो, फलों कि आड़ में छुपा कर रखे गए 1616.22 लीटर 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्करों से शराब तस्करी में शामिल गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों पासर सहित चालक शराब तस्कर को बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई करते हुए, शनिवार को बांका जेल भेज दिया जायेगा।बतादें बिहार राज्य पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है बावजूद बिहार में रोज कहीं न कहीं शराब कि खेप पकड़ी जा रही है।जिससे सुशासन बाबू का कानून बिहार में सिर चढ़ कर बोल रही है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति