ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित तुर्की मोड़ के समीप दो बाईक आमने सामने की ठोकर से बाईक चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी जानकारी पर चांदन पुलिस व राहगीरों के दोनों जख्मियों को इलाज हेतू चांदन अस्पताल पहुंचाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रोज की तरह चांदन पंचायत के मंडल टोला गांव निवासी के धर्मेंद्र मंडल के पुत्र राधव मंडल शौच करने निकला था। तभी कटोरिया
की और से आ रही बाईक सवार युवक श्रवण कुमार पिता गोपाल प्रसाद पासवान की बाईक का ब्रेक फेल हो गया।और बाईक की रफ्तार बढ़ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े राघव मंडल को जोरदार ठोकर मारकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया पिड़ित जख्मी युवक द्वारा आवेदन देने पर बाईक चालक के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें