ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत अवस्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज उपकेंद्र परिसर आने जाने की पर्याप्त सुविधा विहीन को लेकर मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने हेतु जिलाधिकारी बांका के आदेशानुसार नवनिर्माण अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए बुधवार को प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा,डॉक्टर जय किशोर कुमार,डॉक्टर भोलानाथ गोराई एवं दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि तुलसी रजक आदि संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल भैरोगंज के बगल सरकारी जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सक ने कहा की पुर्व के बना हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आने जाने का रास्ता नहीं है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनियों उपकेंद्र आने जाने का मार्ग बनाने के लिए बोला गया, लेकिन कोई प्रतिनिधि रास्ता के ठोस पहल नही किया गया। जिसके कारण अन्य स्थल पर भवन निर्माण स्थलीय निरीक्षण किया
गया है। सड़क किनारे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कि जाएगी। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने पर यहां दो पुरुष चिकित्सक एवं नर्स डेपुटेशन कराया जायगा। वहीं मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि हाई स्कूल कैम्पस के बगल सरकारी जमीन बेकार पड़ा है। नया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए उक्त जमीन चिन्हित कर लिया गया है।चिन्हित जमीन का मुल्यांकन कर नापी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को अग्रेषित कर शिघ्र नया भवन निर्माण कराया जाएगा। वहीं अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा उक्त स्थल का निरीक्षण काफी खुशी जाहिर करते हुए मुखिया तुलसी रजक को धन्यवाद दिया।इसी क्रम में खण्डहर में तब्दील हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र कुसौना को अतिक्रमण कर शिघ्र सौंदर्यकरण कराते हुए उपकेंद्र चालु कराने का आश्वासन दिए। इस मौके पर भूतपूर्व मुखिया अशर्फी यादव,प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के प्राध्यापक अशोक कुमार यादव,सुभाष बरनवाल,महेंद्र बास्की,आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें