ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के सिमुलतल्ला कटोरिया मुख्य मार्ग के लालपुर पैक्स गोदाम के समीप झाड़ी मे गिर कर एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जबकि जख्मी युवक का साथी को कोई खरोंच नही आई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनो युवक बगैर नम्बर प्लेट के होन्डा साइन बाइक से कटोरिया की ओर से भैरोगंज बाजार स्थित किराए के मकान जा रहा था।दोनो युवक शराब के नशे चूर होने कारण बाइक चला रहे युवक आतिश कुमार असंतुलित होकर बाइक सहित झाड़ी में गिर कर आतिश कुमार बदहवास अवस्था में जख्मी हो गया। जिसे देख
स्थानीय लोग की मदद से झाड़ी से बाइक निकालकर जख्मी आतिश कुमार को इलाज हेतु निजी क्लिनिक भेज दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी आतिश कुमार भागलपुर का निवासी है। जो विगत पांच सालों से अपने विधवा मां के साथ भैरोगंज बाजार के फर्निचर दुकानदार मंटू शर्मा के मकान में किराया पर रहता है। बताया जा रहा है कि जख्मी युवक तीन भाई है। अपने स्वर्गीय पिता की नौकरी का पेंशन की पैसे से मां के रहता है।वहीं जख्मी के साथी आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के अमजोरा गांव निवासी बासुदेव दास के पुत्र प्रेम दास ने बताया कि दोनों व्यक्ति गरभूडीह गांव में एक साथ शराब पीकर घर जा रहा था इसी क्रम में दुर्घटना हो गई। इस मामले में आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की घटना कि कोई जानकारी नही है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें