ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत पिपराडीह गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बांका एवं जमुई जिला बॉर्डर स्थित सियांटांड मोड़ अवस्थित वर्षा मेडिको में रविवार 5 नवंबर को विमला राज कृष्णा बजाज नेत्र विशेषज्ञ डॉ नवनीत श्रीवास्तव के द्वारा द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच सिविर आयोजित
की गई। शिविर में लगभग 50 मरीज का मोतियाबिंद की जांच की गई जिसमें 14 मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित कर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं खान-पान व उच्च स्तर लेंस लगाने की बात कही। मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि गरीब एवं असहाय लोगों का सुनहरा अवसर प्रदान कि जा रही। जो एसबीआई फाउंडेशन की और से मोतियाबिंद का निशुल्क जांच एवं सफल ऑपरेशन किया जा रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें