ग्राम समाचार,चांदन,बांका। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार 26 नवंबर को जिले के सभी थाना एवं ओपी सहित चांदन थाना में नशा मुक्ति दिवस मनाया। इस अवसर पर बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में चान्दन बाजार स्थित बस स्टैंड से लेकर ब्लॉक परिसर तक पैदल मार्च कर प्रभात फेरी निकाली। और लोगों को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों को नशा के दुष्परिणामों से संबंधित प्रचार प्रसार किया। एसडीपीओ ने नशा से दुष्प्रभाव को लेकर बताया कि, देश में आजकल नशे का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। युवा
लगातार नशे की जड़ में पढ़ रहे हैं। इस लत से बिहार के युवा भी अछूते नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बिहार के कई जिलों सहित मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन बांका के आलोक में पूर्व की तरह 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाकर लोंगों जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने हाथ में लिए नशा मुक्ति दिवस के बैनर तले संदेश दिया कि, "नशे की मार, बर्बाद करे सुखी परिवार" नशा मुक्त बिहार,स्वस्थ बिहार, आइये हम सब मिलकर बनाएं नशा मुक्त बिहार।इस अवसर पर बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राजकिशोर कुमार,चान्दन थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व महिला पुलिस बल सामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें