ग्राम समाचार,चांदन,बांका। थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय चिहुटजोर में अज्ञात चोरों ने स्कूल भवन के बंद कमरे की दरवाजा का ताला तोड़ कर मध्याह्न भोजन की सामग्री की चोरी कर ली। जिसको लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने सुईया में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आवेदन में
बताया कि बीते रात अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन के 7 बोरा चावल के अलावा खेलकूद का किट की चोरी कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से दी। इसके बाद विद्यालय के एचएम ने थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी।थानाध्यक्ष ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें