ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय से सटे देवघर चांदन रेलखंड के चांदन रेलवे स्टेशन में लगे ऑप्टिकल फाइबर केवल कक्ष में वायर बॉक्स के केवल में आई अचानक शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग जाने से करीबन एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। गनीमत रहा कि स्टेशन कर्मियों कि सुझ बूझ से स्टेशन पर में रखे अग्निश्मन यंत्र से आग पर काबू पा लिया।जिससे अगलगी की घटना से रेलवे को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। केबल बॉक्स मे
आग लगने की स्टेशन प्रबंधक की सुचना पर पहुंची रेलवे की इजीनियरिंग विभाग की टीम ने केवल को बदल कर और नया केवल बॉक्स लगा कर व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया।इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक राहुल बरनवाल ने बताया कि, ओ एफ सी कक्ष के एक बॉक्स मे तार में शॉर्टसर्किट की वजह से एक बॉक्स जलकर राख हो गया। और कुछ तार भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसे बदल कर पूरी तरह से ठीक करा लिया गया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें