ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका के साथ, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वैसे सभी नागरिकों का नाम जोड़ा जाना है जिसकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है या होने वाली है। खास कर महिला नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चालने का निर्देश दिया गया ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके।
साथ ही जो मतदाता मृत या स्थायी रूप से पालयित हैं उनके लिए भी करवाई करने का निदेश दिया गया। बैठक में मौजूद सभी आंगनबाड़ी सेविका को लक्ष्य दिया गया है कि, प्रत्येक केंद्र के लिए कम से कम 40 आवेदन प्राप्त करें। इसके अलावा फॉर्म 6-7 एवं 8 भरने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, सीडीपीओ बंदना दास एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें