ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना के रामानी टोला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की बात सामने आई है। जिसमें एक पक्ष के सुरेंद्र रामानी के पुत्र वीरेंद्र रामानी को मारपीट के क्रम घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन बाजार स्थित रामानी टोला गांव के बीरेन्द्र रामानी ने बताया की मेरे गोतीया उपेंद्र रामानी, पत्नी बबीता देवी, जितेंद्र रामानी, देवेंद्र रामानी आदि ने रविवार सुबह सात बजे के करीब कुंआ पर खड़ा दिवार धक्का देकर गिर रहा था। दीवाल नहीं गिरने का विरोध करने पर उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने गली क्लोज करते हुए लाठी डंडे से
मारपीट करने लगा। इसी बीच उपेंदर रमानी पिता श्री राम रमानी ने मोटे डंडे से मार कर मेरे कंधे का हड्डी तोड़ दिया। हो हल्ला होने पर उपरोक्त सभी व्यक्ति देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए। इस मामले को लेकर पीड़ित वीरेंद्र रामानी ने चांदन थाना में आवेदन देकर उपरोक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में चांदन थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है जांचों उपरांत दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें