Chandan News: चान्दन थाना में हुआ शांति समिति की बैठक

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। काली पुजा, दीपावली एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन बांका के आदेशानुसार  चान्दन थाना में  थाना अध्यक्ष विष्णु देव यादव, बीडिओ राकेश कुमार, राजस्व अधिकारी आरती भूषण, प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के नेतृत्व में  पूजा समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ काली पूजा समिति एवं छठ पूजा समिति  के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में  थाना अध्यक्ष ने बताया की काली पूजा और आस्था का महापर्व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर  सभी से 

अपील की गई।  छठ घाट पर व्रती महिलाओं के लिए ड्रेस चेंजिग की व्यव्स्था सुनिश्चित करना है। काली पूजा और छठ पर्व पर डीजे का इस्तेमाल नही होगा। प्रतिमा विसर्जन एवं छठ व्रत के क्रम में  सिर्फ धार्मिक गीत संगीत ही बजाना है। साथ ही उन्होने कहा की आतिशबाज़ी पर पुर्ण प्रतिबंधित रहेगा।  पूजास्थल पर प्रयाप्त पुलिस बल दिए जाने आदि बातों पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया। मौके पर  छठ घाट के व्यवस्था सरपंच राकेश कुमार बच्चू, पांडेयडीह काली पूजा के व्यवस्थापक विनोद पांडेय, चान्दन दुर्गा मंदिर काली पूजा के व्यवस्थापक विक्की कुमार दुबे, पूर्व पंचायत समिति बैजनाथ यादव, नंदकिशोर बरनवाल, सिलजोरी पंचायत के उप मुखिया शिवप्रसाद यादव, दीपक भारती आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें