ग्राम समाचार,चांदन,बांका। छठ का प्रसाद लेकर जा रहे बाईक चालक पर जान लेवा हमला करने का सामने आया है। जानकारी अनुसार मंगलवार शाम बजे के करीब आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के अलगडुमर गांव निवासी बहादुर यादव के पुत्र सुनील कुमार अपने पत्नी व साले के साथ बाईक से ससुराल जा रहा था। इसी बीच बडुआ नदी के समीप रास्ते पर तीन युवक शराब के नशे चूर होकर शराबियों ने अपना बाईक सड़क पर खड़ा कर गप्पें मार रहा था। सुनील कुमार द्वारा रास्ते बाईक हटाने की बात करने पर तीनों युवकों के बीच कहा-सुनी होने दोनों तरफ से झड़प उत्पन्न हो गया।
किसी तरह मामला शांत कर बाईक चालक सुनील कुमार अपने पत्नी के साथ बाईक ससुराल की ओर चल दिया। इसी तीनों शराबियों ने अपने बाईक से पीछा कर ससुराल जा रहे सुनील कुमार को सुरंगी गांव के समीप तीनों युवक तेज रफ्तार में चापाकल मरम्मत करने वाला रेंच फेंककर जानलेवा हमला करते फरार हो गया। गानीमत रहा की रेच बाईक चालक सुनील कुमार के जांघ पर लग चोटिल हो गया। जिससे बड़ी खतरा टल गया। जख्मी सुनील कुमार ने बताया की तीनों शराबियों की शिनाख्त हो गया है। बुधवार को आनंदपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने मांग करेंगे।घटना के संबंध में आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया पीड़ित के द्वारा आवेदन नही आया है। आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें