ग्राम समाचार,चांदन,बांका। डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर आगामी 19 एवं 20 नवंबर को होने जा रही लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को अधिकारियों द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर चांदन सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रशांत शांडिल्य , सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने थाना क्षेत्र के प्रमुख बढ़ुआ नदी के बघैला छठ घाट, तेतरिया तालाब, रेहा बांध , अंतुआ तालाब आदि छठ घाटों का
निरीक्षण किया। सीओ ने निरीक्षण के क्रम में छठ व्रतियों के बैठने, महिला छठ व्रतियों के लिए ड्रेस चेंजिग की व्यवस्था, छठ घाट की साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था किए जाने को लेकर सुईया बाजार छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया ब्रह्मानंद दास व अन्य सदस्यों से जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साथ चार से पांच दिनों में छठ घाटों को साफ सफाई कर दुरुस्त करने का निर्देश दिए। मौके पर मुख्य रूप से चांदन सीओ के अलावा सुइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ए एस आई विपीन कुमार एवं चांदन के उप प्रमुख दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें