ग्राम समाचार,चांदन,बांका। लगातार शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान के तहत चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व एस आई धर्मेंद्र कुमार आदि पुलिस बल के संयुक्त में संध्या गश्ती में पांडेहडीह गांव के समीप से एक 50 वर्षीय अधेड व्यक्ति को शराब कि नशे गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गिरिडीह जिला के
जमुआ थाना अंतर्गत चरघरा निवासी स्वर्गीय रिसाल प्रसाद यादव के पुत्र मथुरा यादव के रूप में गई।चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में शराब पीने कि पुष्टि करा कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जुर्माना हेतु न्यायालय भेज दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें