ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर चान्दन पंचायत के कोलुवा नदी छठ घाट एवं सुइया थाना क्षेत्र बड़ुवा नदी छठ तेतरिया छठ घाट,साथ ही साथ रेवा बांध आदि छठ घाटों का निरीक्षण एवं छठ घाटों की विधि व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही साथ सभी छठ पुजा समितियों को छठ व्रतियों सुविधा प्रदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सीओ ने छठ घाट पर उपलब्ध बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान
आकृष्ट करते हुए छठ पर्व के दौरान छठ व्रतियों को प्रवाहित विद्युत के सम्पर्क से दूर रखने का निर्देश दिए। वहीं इस बार चान्दन कलुआ छठ घाट पर बना नवनिर्माण सीढ़ी एवं बैठने की चकाचक कुर्सी के साथ सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूर्व की तरह नदी छठ घाट पर बना भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र होने कारण श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की भारी भीड़ होने की संभावना को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा की दृष्टि से वालंटियर उप्लब्ध कराया गया है।इस मौके पर चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य चान्दन प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार,सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें